JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का भव्य समापन महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के संबोधन का दिखाया गया सजीव प्रसारण।

जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का भव्य समापन
महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के संबोधन का दिखाया गया सजीव प्रसारण
बदायूँ : 12 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का समापन लखनऊ में किया गया। इसी क्रम में जनपद के प्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ 2023 का समापन हुआ। जनपद में 3241.24 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे जनपद में 6352 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हांगे। समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया था।


रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। भारत सरकार में सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास के राज्यमंत्री बीएल वर्मा, बदायूँ सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गईं उद्योग से सम्बंधित प्रदर्शनियों एवं स्टॉल का अवलोकन किया। लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण उद्यमियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने देखा।

सजीव प्रसारण के बाद भारत सरकार में सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास के राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय है, इससे न केवल प्रदेश का विकास होगा, बल्कि रोजगार के भी अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले उद्यमियों की प्रशंसा की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कछला घाट को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उनकी पहल पर 19 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर एक सेल गठित किया गया है, जिसके नोडल अधिकारी एसपीआरए हैं।


सांसद बदायूँ डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा कि जनपद में उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने से जनपद का विकास होगा। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेश से भी उद्यमी आकर निवेश करेंगे, तो उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर उभरेगा। नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि उद्योग बढ़ने से प्रदेश तरक्की करेगा। दूसरे देशो में बसे भारतीय अब वापस आकर यूपी में उद्योग लगाना चाहते हैं।

इस अवसर पर उद्यमियों ने भी अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की है। समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए। कार्यक्रम के अन्त में सीडीओ ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, भाजपा के जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। सजीव प्रसारण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा व उनके टीम के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय आर्य ने किया।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button