राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रमों की शुरुआत प्राचार्या एवं उप प्राचार्य महोदया के निर्देशन में मां शारदे को नमन करते हुए शुभकामनाओं के साथ शुरू किया गया। आज का शीर्षक “जन जागरूकता एवं युवा” को ध्यान में रखते हुए युवाओं को जनजागरूकता के प्रति जागरूक किया गया।
प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता के लिए प्रत्येक छात्रा कम से कम 5 लोगों को शिक्षित करें जिससे एक साथ कई लोगों को शिक्षित किया जा सकता है ।उप प्राचार्य डॉ इंदु शर्मा ने बताया कि जागरूकता का पहला पाठ बड़ों के सम्मान से किया जाना चाहिए। बौद्धिक सत्र मैं अंग्रेजी विभाग द्वारा जन जागरूकता के प्रति डॉक्टर शुभी भसीन द्वारा कहा गया कि स्वयं सेविकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक होना चाहिए और उन्हें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसी क्रम में अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शिल्पी शर्मा मे जन जागरूकता के लिए कर्म के महत्व को समझाते हुए कहा कि कर्म एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है जो हमारे जीवन को जागरूक करने का महत्वपूर्ण साधन है। डॉक्टर उमा सिंह गौर ने जन जागरूकता के लिए कहा कि स्वयं सेविकाओं को जागरूकता की शुरुआत अपने आसपास से करनी चाहिए।
शिविर मे आज पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।प्रथम स्थान अरीशा एवं स्नेहा गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया,द्वितीय स्थान हिना अंसारी ने प्राप्त किया तथा तीसरा स्थान आंचल सिंह प्राप्त किया। तत्पश्चात स्वयंसेविका ने अपने क्षेत्र में जाकर जन जागरूकता का प्रचार किया एवं जागरूकता के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन बीए की छात्रा सौम्या सक्सेना ने कुशल एवं सुचारू पूर्वक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई, डॉ अनीता सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ,द्वितीय इकाई सहित महाविद्यालय परिवार की अन्य शिक्षिकाएं डॉ सरलादेवी चक्रवर्ती, डॉ सोनी मौर्य ,सुश्री पूनम सिंह, डॉ वंदना वर्मा, सुश्री शालू गुप्ता आदि सभी ने शिविर के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।