November 6, 2024

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चल रहे अष्टदश वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अन्तिम दिन विभिन्न प्रकार की एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर रामलखन प्रताप सिंह निरंतर दूसरी बार चैंपियन बने वहीं छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा तुलसी ने कब्जा जमाया।

 समापन समारोह में मुख्य अतिथि नेहरु मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज के प्राचार्य डॉ के के सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र के साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

छात्रों की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवशांत ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अंकित कुमार तथा तीसरे स्थान पर प्रमेन्द्र रहे। छात्राओं की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान तुलसी ने प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर प्राची रही तथा तीसरा स्थान कुमारी राधा को मिला। छात्राें की पन्द्रह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राम लखन प्रताप ने ही प्राप्त किया। दूसरा स्थान प्रमेन्द्र ने प्राप्त किया तथा हिमांशु बघेल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। छात्रों की 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान शिवम श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ दूसरे स्थान पर रोहित कुमार रहे तथा तीसरा स्थान अनूप सिंह यादव को मिला। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रगति शाक्य प्रथम विजेता बनी दूसरे स्थान पर प्राची रही तथा तीसरा स्थान नीलम को मिला।छात्रों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनूप सिंह यादव रहे। दूसरे स्थान पर शिवम श्रीवास्तव तथा तीसरे स्थान पर रोहित कुमार रहे। महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार छात्राओं की 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान राधा को मिला।

द्वितीय स्थान पर कशिश दुबे रही तथा तीसरा स्थान श्रेयांशी पाराशरी को मिला। महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार छात्र वर्ग की 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम स्थान राम लखन प्रताप को प्राप्त हुआ दूसरे स्थान पर शिवशांत रहे तथा तीसरा स्थान परमेंद्र को मिला।छात्राओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता तुलसी बनी।दूसरा स्थान नीलम को मिला तथा तीसरा स्थान कुमारी कमलेश को मिला। छात्रों की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता मोनू बने। दूसरे स्थान पर अनूप सिंह यादव रहे तथा तीसरे स्थान पर गोविन्द यादव रहे।छात्रा वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में कुमारी तुलसी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कशिश दुबे दूसरे स्थान पर रही तथा कुमारी कमलेश यादव तीसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में राम लखन प्रताप सिंह ने अपना परचम लहराया।दूसरे स्थान पर शिवशांत रहे।तीसरा स्थान पंकज को मिला। छात्रा वर्ग की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तुलसी रही। द्वितीय स्थान शिल्पी सिंह को प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर प्रिया रही। छात्रों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पवन कुमार रहे। दूसरा स्थान ऋषभ सिंह को मिला तथा तीसरा स्थान अंकित कुमार ने प्राप्त किया।

 सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ के के सिंह ने कहा कि परीक्षा दी जाती है और परीक्षा ली जाती है किंतु प्रतियोगिता की जाती है, जो जीवन पर्यंत चलता रहता है और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक व्यायाम दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। खेल के द्वारा खेल खेल में सम्पूर्ण व्यायाम हो जाता है जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं। खेल के प्रति प्रति लगाव और जुनून रखने वाले छात्र छात्रा इसे अपना कैरियर बनाएं तथा सम्मान यश कीर्ति के साथ एक अच्छा मुकाम हासिल करें।मुख्य अतिथि को प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ अनिल कुमार, डॉ बबिता यादव, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ सचिन कुमार,डॉ सरिता यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा,डॉ गौरव कुमार आदि ने निभाई। क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकूम सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। डॉ सारिका शर्मा, डॉ प्रेमचन्द चौधरी,डॉ ज्योति विश्नोई, संजीव शाक्य, रिंकू शाक्य, गौरव पाली, राजकुमार, अनुज प्रताप सिंह, रिंकू कश्यप आदि ने सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ राजधारी यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, शिवम यादव, प्रदीप शाक्य, रूपल मान,पारुल तोमर, देवानंद, अमन सक्सेना,केशव पाठक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *