आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में पांच दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। सांस्कृतिक परिषद के द्वारा चलने वाले वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम दिन रंगोली,स्वरचित काव्य पाठ, वेस्ट मटेरियल हैण्ड क्राफ्ट एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ शशिप्रभा एवम डॉ ज्योति विश्नोई की देखरेख में संपन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहा पांडेय को प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से शिवांगी कश्यप एवम विकास कुमार रहे तथा तीसरा स्थान सलोनी ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ श्रद्धा गुप्ता एवम डॉ सारिका शर्मा ने निभाई। पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित डॉ अंशु सत्यार्थी की देखरेख में संपन्न हुई स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान गीतांजलि सिंह को मिला।दूसरे स्थान पर स्नेहा पांडेय रही। तीसरा स्थान सविता यादव को प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में डॉ संजीव राठौर,डॉ प्रेमचन्द एवं डॉ गौरव कुमार रहे। डॉ सरिता एवम डॉ गौरव कुमार के निर्देशन में संपन्न हुई वेस्ट मटेरियल हैण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता मे स्नेहा पांडेय प्रथम विजेता बनी। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से चेतना तिवारी एवम प्रीति राठौर ने सफलता प्राप्त किया। तीसरा स्थान तान्या देवल को मिला।
डॉ ज्योति विश्नोई व डॉ सरिता के निर्देशन में सम्पन्न मेहंदी प्रतियोगिता में 44 प्रतिभागियों ने भाग ले कर अपनी कला का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रदर्शन से निर्णायक मंडल आश्चर्यचकित रह गए निर्णायकों को अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से चार को विजेता घोषित करना पड़ा। स्नेहा पांडेय, शिवांगी कश्यप, आमरीन एवम सेजल मिश्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से कशिश,प्रतीक्षा यादव, राखी, सामरीन एवम श्रेयांशी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर नीतू शर्मा, रजनी कश्यप, प्रिया यादव एवम शकुंतला रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ शशिप्रभा एवम डॉ सरिका शर्मा ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
युवा महोत्सव की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता एवम संचालन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ हुकूम सिंह,डॉ पीके शर्मा, डॉ सचिन राघव,प्रमोद शर्मा,संजीव शाक्य,इशराक अहमद, बंटी सागर, प्रमोद साहू आदि सक्रिय रहे।