गिन्दो देवी कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विभाग के तत्वाधान में ‘बालिका शिक्षा की चुनौतियां’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा- शास्त्र परिषद का पुनर्गठन किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर शालू गुप्ता के संयोजन एवं निर्देशन और प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में शिक्षाशास्त्र परिषद का गठन किया गया। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वंदना वर्मा व असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति वर्मा को सह संयोजक बनाया गया। नई छात्राओं का स्वागत कर उन्हें महाविद्यालय के नियमों एवं अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
छात्राओं में सौम्या सक्सेना को परिषद का अध्यक्ष, साक्षी शाक्य को उपाध्यक्ष, और सिया गुप्ता एवं निशु गुप्ता को संयुक्त रुप से सचिव के रूप में चयनित किया गया। नेहा एवं शिखा को परिषद का संयुक्त सहसचिव के रूप में चयनित किया गया। प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों द्वारा परिषद के विकास का दायित्व सभी छात्राओं का है। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सौम्या सक्सेना ने प्रथम, वैष्णवी शंखधार ने द्वितीय अर्शिया गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रहीं।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ।