November 23, 2024

सम्मान -ऊँझा, गुजरात की संस्था ” टीम मंथन ” के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार गोष्ठी में सोलह प्रदेशों के लगभग 110 अध्यापकों / अध्यापिकाओं को उनके विशिष्ट योगदान को देखते हुए सम्मान हेतु चयनीत किया, जिसमे उत्तर प्रदेश से 19 नवाचारी अध्यापकों / अध्यापिकाओ का भी चयन हुआ !

विकास खण्ड चौबेपुर ,कानपुर नगर के उ ० प्रा ० विद्यालय, ख्वाजगीपुर की सहायक अध्यापिका श्रीमती अर्चना सागर को नाटक, योग, पर्यावरण पपेट एवं जीवन कौशल आदि क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु “राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान ” से सम्मानित किया गया!

उक्त कार्यक्रम के आयोजक श्री शैलेश भाई, नसीम जी और अनिल समूचा जी ने अर्चना सागर के उ ० प्र ० स्तरीय कला, संगीत, पपेट, आदि का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की! उन्होंने आपके लेख संग्रह ” एहसास ” तथा ” गीत मंजरी ” का भी विशेष उल्लेख किया!

अर्चना सागर इससे पूर्व भी अपने विशेष योगदान के कारण बदायूँ ( उ ० प्र ० ) एवं मध्य प्रदेश आदि जगह सम्मानित हो चुकी है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *