November 22, 2024

शिक्षिका अलका गुप्ता को उमियाँ धाम गुजरात मे राष्ट्रीय मंथन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष के सभी प्रान्तों से कुल 172 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश से 19 अध्यापकों का चयन किया गया था। उत्तर प्रदेश से हरदोई जिले की वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शिक्षिका सुश्री अलका गुप्ता को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों व शैक्षिक नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया है। बदायूँ निवासी अलका गुप्ता एक क्रियाशील शिक्षिका हैं। इस वर्ष इन्हें साउथ एशिया एक्सीलेंट शिक्षक सम्मान, काशी रत्न सम्मान, लाइफ टाइम अचीवमेंट शिक्षक सम्मान,महादेवी वर्मा साहित्य सम्मान, बाल साहित्य सेवा रत्न सम्मान 2022 सहित अब तक 100 से अधिक सम्मानों से सम्मान प्राप्त कर चुकी है। इसके साथ पिछले माह INA news व अदब मंच द्वारा भी सम्मानित किया गया।

यह वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल मीडिया के सहयोग से देश भर के विभिन्न प्रदेशों के दूर दराज क्षेत्रों में स्थित स्कूलों , विद्यालयों में भी क्राफ्ट व रिसाइकिल सम्बन्धी क्लास देती रहती है। जिससे बच्चे व अध्यापक भी कम लागत की सुंदर व उपयोगी वस्तुएं सीखते है व रिसाइकिल को प्रोत्साहन मिलता है। इसके अलावा यह क्रिएटिव हस्तकला, होमसाइंस टू द पॉइंट व @alkagupta alkakriti आदि यू ट्यूब के माध्यम से बच्चों को सामाजिक कार्यों व शिक्षा सम्बन्धी मोटिवेशनल क्लास व मार्गदर्शन देती रहती है। इसी क्रियाशीलता व नवाचारों के लिए इन्हें अनेकों बार सम्मानित किया जाता रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन उंझा गुजरात मे 11 दिसम्बर को किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि अजय नागर सर (यू0 के0) , डॉक्टर धर्मचंद आचार्य केकरी (राजस्थान) डॉक्टर भावेश भाई पंड्या- गुजरात, चंदुभाई मोदी, गुजरात , श्री उमा डियुडी उत्तराखंड, श्रीमती उषा रानी हरियाणा, शैलेश प्रजापति व नसीम बानो के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान प्राप्ति के लिए उनकी बहन निशा, संध्या,वैष्णवी, अभिषेक, अभय सहित विद्यालय स्टाफ व सभी रिश्तेदारों, मित्रों, मुरादाबाद से पल्लवी, झांसी से मोहनलाल, कानपुर से अर्चना, गोरखपुर से ममताप्रीति, अनिल , आकांक्षा, सुनीता जी मीरा द्विवेदी , किरण, बिहार से नंदकिशोर आदि देशभर के शुभचिन्तको से बधाईयां मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *