December 3, 2024

 

शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंह जादौन के अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नत होकर मेरठ स्थानांतरित होने पर शिवपुरम, बदायूं स्थित कार्यालय पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

उपस्थित जनों ने डॉ जादौन के बदायूं जनपद में सात वर्ष से अधिक समय तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के रुप में उनकी कार्यशैली की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि डॉ जादौन एक विनम्र और लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं। सात वर्ष से अधिक समय तक बदायूं में कार्यरत रहते हुए उन्होन

 जनपदवासियों के ह्रदय में स्थान बनाया है। जनोन्मुखी कार्यशैली के कारण ही शासन द्वारा उन्हें अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। जनपदवासी उन्हें कभी भुला नहीं सकेगे।

 

समारोह में महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, मार्गदर्शक आचार्य प्रताप सिंह, संरक्षक उमेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिला महासचिव रतनवीर सिंह तोमर, जिला सचिव अभिषेक पुंडीर, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय दिव्यांग सभा धर्मेन्द सिंह वैद्य, अध्यक्ष क्षत्रिय समाज विकास समिति सुरेश सिंह सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *