आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चतुर्थ श्रेणी के दो कर्मचारियों की तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में पदोन्नति के पश्चात स्थानांतरण हो गया। दोनों कर्मचारियों को राजकीय महाविद्यालय के स्टॉफ ने समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में शिक्षकों ने दोनो कर्मचारियों के व्यक्तिव एवम परिश्रम की प्रशंसा करते हुए उनके साथ बिताए पलों के संस्मरण सुनाए।
चौकीदार के पद पर कार्यरत राजीव पाली की पदोन्नति के उपरांत स्थानांतरण राजकीय महिला महाविद्यालय घंटाघर में हो गया तथा दूसरे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वीर बहादुर सिंह की पदोन्नति राजकीय महाविद्यालय नाधा भूड़ सहसवान में तृतीय श्रेणी लिपिक के पद पर हुआ है।
दोनों कर्मचारियों को प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, अनिल कुमार,डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ संजय कुमार, डॉ पवन शर्मा, डॉ संजीव राठौर, डॉ नीरज कुमार आदि ने शाल ओढ़ा कर एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्थानांतरित महाविद्यालय के लिए विदा किया।
विदाई समारोह को डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ संजीव राठौड़,डॉ हुकुम सिंह,वीर बहादुर सिंह, राजीव पाली आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉज्योति विश्नोई, डॉ शशि प्रभा, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिव राघव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।