November 23, 2024

बदायूं – आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा एनसीसी एवम एनएसएस के छात्र छात्राओं को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहने के लिए शपथ दिलाई गई।


प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रन फॉर यूनिटी के का आयोजन किया गया, जिसमें आज प्रातः जनपद के विभिन्न 75 स्थानों पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने दौड़ लगाई। एनसीसी के कैडेट्स ने भी आवास विकास कालोनी से बाबा कालोनी तक राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई।


राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ही राजकीय महाविद्यालय बदायूं में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “राष्ट्रीय एकीकरण हेतु सरदार पटेल का योगदान” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए सेकंड सेमेस्टर की छात्रा शिल्पी सिंह को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की दिव्या राजपूत एवं बीए सेकेंड सेमेस्टर की नेहा शाक्य को मिला। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से एमकॉम द्वितीय वर्ष की शिवांगी कश्यप,बीए सेकंड सेमेस्टर की अंशिका सोलंकी एवं बीए तृतीय वर्ष की प्रिया को प्राप्त हुआ।


स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम एम ए इतिहास के छात्र हरिमोहन सिंह पटेल रहे। द्वितीय स्थान शिल्पी सिंह एवम तृतीय स्थान नेहा शाक्य को मिला।निर्णायक के रूप में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबीता यादव, डॉ ज्योति विश्नोई एवं डॉ दिलीप कुमार वर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *