बदायूं – भारी बरसात से उत्तर प्रदेश में किसानों के खेतों में खड़ी फसलें सब बर्बाद हो गई बर्बाद हुई फसल में बाजरा उड़द धान की फसल अधिक हैं खेतों में पानी जमा हो जाने से फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई न तो फसल चारे लायक रही और न ही फसल से अन्न पैदा होने लायक रही|
ऐसी स्थिति में किसानों की समस्या को देखते हुए उनके हुये जन धन हानि को देखते हुए जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के जनक हरि प्रताप सिंह राठौड़ अधिवक्ता के दिशा निर्देश पर जिला समनव्यंक बदायूं के सतेन्द्र सिंह गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री जी से किसानों के फसल बर्बाद होने का हवाला देते हुए आपदा राहत राशि की मांग की|
जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय ने लेकर बिना देरी किये किसानों के हित को रखते हुए जन हानि की बाढ़ ग्रस्त इलाके में प्राथमिकता के आधार पर आपदा राहत धनराशि प्रदान करने के आदेश रविवार शाम को किये हैं|