बदायूँ।
जिला बार एसोसिएशन बदायूं के अध्यक्ष श्री योगेश्वरप्रताप सिंह तोमर एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगो के समर्थन में राजस्व एवं चकबंदी न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव की प्रति राजस्व मंत्री, सचिव राजस्व परिषद, मंडलायुक्त आदि को प्रेषित की गई हैं ।
जिला बार एसोसिएशन बदायूं के मथुरा प्रसाद मेमोरियल हाल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चकबंदी एवं राजस्व के अधिवक्ताओं द्वारा काफी समय से विभिन्न समस्याएं उठाई जा रही हैं, जिनका कोई उचित समाधान नहीं किया गया है। राजस्व माल अभिलेखागार बदायूं से अभिलेखों की नकलें पिछले 3 माह के डाले गए सवालों की अब तक जारी नहीं की गई है तथा जो नकलें जारी की जा रही हैं, सवाल क्रम तोड़कर बनाई जा रही है जिनमें आर्थिक समझौता हो जाता है ऐसी नकलें दिन के दिन बनाकर जारी कर दी जाती है, राजस्व अभिलेखागार में नोटिस बोर्ड पर तैयार नकलों की लिस्ट नहीं लगाई जाती है, जबकि रेवेन्यू मैनुअल के अनुसार ऐसा किया जाना आवश्यक है, उसका पालन नहीं किया जाता जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मैनुअल के प्रावधान का पालन नहीं किया जा रहा है
अभिलेखागार बदायूं में नकलों का क्रम तोड़ने का कारण यह बताया जाता है कि स्टाफ कम होने के कारण रिकॉर्ड नहीं निकल पा रहा है जब कि जरूरी नकलों का रिकॉर्ड 24 घंटे के अंदर और साधारण का रिकॉर्ड 3 दिन के अंदर निकाला जाना रेवेन्यू मैनुअल में दिया गया है, उसका पालन नहीं किया जा रहा है। तथा राजस्व माल अभिलेखागार में पत्रावली तलवी पर अधिवक्ताओं से ₹100 की मांग की जाती है तथा डाक द्वारा तलवी रिसीव नहीं की जाती है और न ही पत्रावली संबंधित न्यायालय को भेजी जाती है । राजस्व न्यायालयों में पत्रावलियों में बहस सुनने के बाद आदेश रिजर्व कर लिया जाता है और तीन तीन महीने के बाद आदेश पिछली तारीख में कर दिया जाता है जो नियम के विपरीत है । इसके अलावा चकबंदी अधिकारी बदायूं, उपसंचालक चकबंदी बदायूँ के यहां वादों एवं निगरानी सुनने के दिन निश्चित किए गए हैं, परंतु बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बदायूं की अदालत में अपीलों की सुनवाई हेतु कोई दिन निश्चित न करने के कारण अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर से वार्ता करने के बाद न्यायालय राजस्व अधिकारी बदायूं के पेशकार जय भारत का स्थानांतरण कर दिया गया था और इसका जय भारत ने आज तक न्यायालय राजस्व अधिकारी बदायूं से पेशकार पद से चार्ज नहीं छोड़ा है।
इन समस्त समस्याओं को लेकर राजस्व अधिवक्तागण परेशान है इसलिए आज जिला बार की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक अधिवक्ताओं की उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा तब तक सभी राजस्व अधिवक्तागण अनिश्चितकालीन राजस्व न्यायालय एवं चकबंदी न्यायालयों का बहिष्कार करते रहेंगे । सभा का संचालन जिला बार एसोसिएशन बदायूं के महासचिव श्री संदीप कुमार मिश्रा एडवोकेट ने किया।