उत्तर प्रदेश समाचार

डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में हर घर तिरंगा अभियान का समापन शपथ व महाविद्यालय स्तरीय सैल्फी प्रतियोगिता परिणाम के साथ।

डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज अंतिम दिवस विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि कहीं भी तिरंगा गिरा मिले तो पहले उसे उठाकर तय बनाकर रखकर उसका सम्मान कायम रखेंगे व इसका अपमान नहीं होने देंगे। महाविद्यालय स्तर पर 48 विद्यार्थियों व शिक्षक वर्ग में से सैल्फी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजी गयीं।

जिसमें महाविद्यालय स्तर पर अर्शीन, सोएवा, उन्जिला व हरवेश को क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

शिक्षक वर्ग में कु तृप्ति सक्सेना, दिव्यांश सक्सेना व सत्यपाल राव एवं भूपेंद्र माहेश्वरी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी , चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव,श्री दिव्यांश सक्सेना, भूपेंद्र माहेश्वरी,वैभव तोमर,ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव , तृप्ति सक्सेना,गुलनार जमील, नितिन माहेश्वरी आदि शिक्षक साथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन सहभागिता की तारीफ करते हुए विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

शपथ में कोमल, शगुफ्ता, दीक्षा,उन्नेकुसुम, वैशाली, सुमन यादव, पुष्पा,चांद बी, मीरा आदि रहीं।

• प्राचार्या

 डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी

 डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

       सहसवान

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button