दमयन्ती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय बिसौली में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन भारत विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को विभाजन के कारण और त्रासदी से अवगत कराया गया।
प्राचार्य डॉ सपना भारती ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। छात्र छात्राओं के मध्य काव्य पाठ प्रतियोगिता भी कराई गई तथा ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित कर भाषण प्रतियोगिता हुई।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेष्ठ शर्मा को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर वैभव देओल एवं तीसरे स्थान पर सौरभ पाराशरी रहे।काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर श्रेष्ठ शर्मा ,दूसरे स्थान पर सौरव एवं तीसरे स्थान पर वैभव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सपना भारती एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल रस्तोगी ने किया।
इस अवसर पर डॉ सीमा रानी, डॉ राजेश कुमार,डॉ मंजूषा, महिपाल, मोहित शर्मा,नंदनी मिश्रा, पूनम, प्रियांशी गौतम, प्रियांशी शर्मा, रिद्धिमा अग्रवाल, अनिकेश दिवाकर,अंजलि आदि उपस्थित थे।