राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 14/0 8 /2022 को आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ स्मिता जैन के नेतृत्व में छात्राओं को भारत की आज़ादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और कितने संघर्षों के बाद आजादी प्राप्त हुई इसे डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया तथा छात्राओं को भारत के इतिहास, आज़ादी प्राप्त करने के बीच में आए हुए संघर्षों तथा उस समय की राजनीतिक परिस्थितियों से परिचित कराया गया।
भारत विभाजन के दंश को भारत विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मौन रहकर रैली निकालकर मनाया गया। पाकिस्तान विभाजन का परिणाम आज भी आतंकवाद और आतंकी गतिविधियों के रूप में हमारे समक्ष दिखाई दे रहा है इसके क्या क्या दुष्परिणाम हो रहे हैं इस बात की जानकारी छात्राओं को प्रदान की गयी। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।