JANDRASHTI

अमन मयंक शर्मा करेंगे बदायूं के सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सफाई,माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण

बदायूं गौरव क्लब एवं बदायूं गौरव महोत्सव समिति की एक बैठक मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन देवी मठिया मंदिर मे आयोजित हुयी।बैठक मे बताया गया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बदायूं गौरव क्लब एवं बदायूं गौरव महोत्सव समिति द्वारा नगर बदायूं के समस्त महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं चौक की साफ सफाई की जाएगी।

बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि १४ अगस्त को सुबह ८ बजे से बदायूं नगर के गांधी ग्राउंड स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल,भगवान परशुराम चौक,भामाशाह चौक,महाराणा प्रताप चौक,सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक,नेहरू चौक,

लाल बहादुर शास्त्री चौक, सरदार भगत सिंह चौक, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पार्क सहित प्रमुख महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं चौक की क्लब के पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई की जायेगी।साफ सफाई उपरान्त महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया जायेगा।इस अवसर पर दिनेश शर्मा,जयवीर चंद्रवंशी,कुनाल सक्सेना,नीरज शर्मा,गौरव पाठक,असरार अहमद खा,अचिन मासूम,सोमनाथ पाठक आदि उपस्थित रहे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button