November 25, 2024

 

 

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल के प्लेटफार्म पर एक दस दिवसीय *ऑनलाइन नेशनल लेक्चर सीरीज इन फिजिक्स* का आयोजन दिनांक 21 जून से 30 जून 2022 तक किया गया,जिसका समापन 30 जून को हुआ।

समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री प्रोफेसर रेखा घोरपांडे ने परिषद से जुड़े समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का आह्वान किया। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा के भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के समस्त पदाधिकारी देश के कोने कोने में भौतिक विज्ञान की समझ और प्रायोगिक जानकारी हेतु देश के कोने कोने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आधार पर विद्यार्थियों को शिक्षित करने का सामाजिक कार्य तेजी से करें। उन्होंने कहा भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद की अन्य प्रदेशों की समस्त रीजनल काउंसिल उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल की तरह ही अद्भुत ऑनलाइन राष्ट्रीय लेक्चर सीरीज इन फिजिक्स जैसे कार्यक्रम संचालित करके विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान की जानकारी देने का सामाजिक कार्य करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के वाइस प्रेसिडेंट एवं आईआईटी रुड़की से अवकाश प्राप्त प्रोफेसर एके जैन मैं उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लेक्चर सीरीज की सराहना की तथा इसको देशभर के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए प्रख्यात भौतिकविद् एवं उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं पूर्व क्षेत्रीय उच्चशिक्षा अधिकारी बरेली मंडल प्रोफेसर (डॉ) आरपी यादव ने 10 वर्षीय ऑनलाइन राष्ट्रीय लेक्चर सीरीज की सराहना की और विश्वविद्यालयों द्वारा द्वितीय सेमेस्टर को संचालित किए जाने में इस सीरीज को सहयोगी बताया।

 

यह लेक्चर सीरीज भौतिक विज्ञान के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गई ।

महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं लेक्चर सीरीज के आयोजन सचिव डॉ संजीव राठौर कहा कि लेक्चर सीरीज में देश के विभिन्न राज्यों के 2387 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया। डॉ राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 आधारित बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के लिए देश के पाँच राज्यों के 10 विद्वान व्याख्याताओं द्वारा ऑनलाइन बेवेक़्स प्लेटफार्म पर संचालित किया गया तथा प्रत्येक व्याख्यान को यूट्यूब तथा फेसबुक पर भी सीधा प्रसारित किया गया ।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद की उत्तर प्रदेश काउंसिल तथा आईईईई यूपी सेक्शन (इंडिया) एवं आईईईई फोटोनिक्स सोसाइटी के साथ मिलकर कोविड-19 से उबर रहे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के ऑफलाइन क्लास समय से संचालित न हो पाने की स्थिति में यह ऑनलाइन लेक्चर भौतिक विज्ञान के विद्यर्थियों के लिए वरदान सिध्द हुआ। आईएपीटी के उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ देवेश कुमार त्यागी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय बदायूं के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तावित यह लेक्चर सीरीज इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज, डीएवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मुजफ्फरनगर, एमएस कॉलेज सहारनपुर, वर्धमान कॉलेज बिजनौर, आईआईआईटी प्रयागराज, तथा पीएसआईटी कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई।

समापन समारोह के अवसर पर आईएपीटी की उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल के सेक्रेटरी एवं ऑनलाइन लेक्चर सीरीज के आयोजन सचिव तथा आईआईआईटी प्रयागराज के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ अखिलेश तिवारी ने सभी का स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में आइएपीटी के उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर त्यागी ने कहा गर्व की अनुभूति हो रही है कि डीएवी कॉलेज देहरादून से अवकाश प्राप्त एवं आइएपीटी द्वारा आयोजित समस्त परीक्षाओं के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर बीपी त्यागी, इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज एवं आइएपीटी द्वारा आयोजित नेशनल ग्रैजुएट फिजिक्स एग्जामिनेशन (एनजीपीई) के कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार सिंह, पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टेहरी गढ़वाल की प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव, डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी, आसाम के प्राध्यापक डॉ गोरी शंकर दास, पीएसआईटी कानपुर की प्राध्यापक डॉ अपर्णा दीक्षित, दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज की प्राध्यापक डॉ शेफाली जैन, दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की प्राध्यापक डॉ सविता शर्मा, राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली मैनपुरी की प्राध्यापक डॉ नीतू अग्रवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज की प्राध्यापक डॉ प्रज्वलित शिखा, तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के ही कालिंदी कॉलेज की प्राध्यापक डॉ त्रिरंजिता श्रीवास्तव जैसे भौतिक विज्ञान के प्रख्यात व्याख्याताओं के सहयोग से आइएपीटी के उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल ने ईस लेक्चर सीरीज का आयोजन किया।

इस ऑनलाइन लेक्चर सीरीज का प्रस्ताव 3 माह पूर्व भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के समक्ष प्रस्तुत करके विभिन्न पहलुओं पर खरे उतरते हुए महाविद्यालय ग्रीष्मावकाश का सद्पयोग करते हुए *21 जून 2022 को इस ऑनलाइन नेशनल लेक्चर सीरीज इन फिजिक्स (एन‌एलएसपी-2022) का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आइएपीटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर पीके आहलूवालिया एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली मुरादाबाद मंडल प्रोफेसर (डॉ) संध्या रानी का सानिध्य प्राप्त हुआ।*

 सभी प्रस्तावित *पॉपुलर व्याख्यान सफलतापूर्वक संपन्न कराने के पश्चात 30 जून* को भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के परीक्षाओं के मुख्य समन्वयक एवं डीएवी कॉलेज देहरादून से अवकाश प्राप्त प्रख्यात भौतिक विद प्रोफेसर बीपी त्यागी के व्याख्यान के साथ समापन समारोह भी संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश काउंसिल के अध्यक्ष डॉ देवेश कुमार त्यागी ने समापन समारोह के पूर्व गूगल फार्म के माध्यम से ऑनलाइन बहुविकल्पी परीक्षा संचालित करा कर सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले 3 विद्यार्थियों के नाम घोषित किए। आईएपीटी उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल के सेक्रेटरी एवं आईआईआईटी प्रयागराज के प्रोफेसर डॉ अखिलेश तिवारी सहित इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं आईएपीटी (एनजीपीई) के कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के प्रख्यात व्याख्याता प्रोफेसर बंधु, डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी आसाम के भौतिक विज्ञान विभाग के व्याख्याता प्रोफेसर डॉ गौरी शंकर दास, वर्धमान कॉलेज बिजनौर के भौतिकविद् डॉ डीएन सूर्या, बरेली कॉलेज बरेली के प्राध्यापक एवं आइएपीटी उत्तर प्रदेश रीजनल काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ सुंदर सिंह, आईएपीटी के सेक्रेटरी डॉ संजय शर्मा, राजकीय महाविद्यालय कुरावली, मैनपुरी के भौतिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीतू अग्रवाल सहित देश के लगभग 10 राज्यों के प्रतिभागी छात्र-छात्राए उपलब्ध रहे।

IMG-20220703-WA0060-1024x598.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *