समाज कल्याण के लिए आयुष्मान भारत योजना की उपयोगिता पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित।
महंगे इलाज से गरीब और भी गरीब हो जाता: डॉ पंकज कुमार
राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में समाज कल्याण के लिए आयुष्मान भारत योजना की उपयोगिता विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया।
अतिथि वक्ता के रूप में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय बिल्सी के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत योजना को समाज कल्याण और गरीबों के उत्थान की दिशा में अति सार्थक पहल बताया। डॉ पंकज ने कहा कि बीमारियों के कारण गरीब व्यक्ति इलाज के अभाव में अपनी कार्यक्षमता खो देता है। मौत के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति हो जाती है। महंगे इलाज से गरीब और भी गरीब हो जाता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है जो 10 करोड़ गरीब परिवारों के लगभग 50 करोड़ नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। इसमें प्रत्येक परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के कैशलेस इलाज की व्यवस्था की गई है जो समाज कल्याण के लिए ऐतिहासिक अनूठी पहल है।
डॉ सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी लिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल से कैशलेस लाभ लेने की सुविधा है जो लगभग 10.74 करोड़ गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और विस्तृत शहरी कर्मचारियों के परिवारों का जीवन बचा कर निर्धन वंचित मानव समाज का कल्याण कर रहा है।
विभागाध्यक्ष डॉ बबिता यादव ने बताया कि यह योजना गर्भावस्था,जच्चा बच्चा स्वास्थ्य सुरक्षा,बाल स्वास्थ्य,जीर्ण संक्रामक रोग,गैर संक्रामक रोग।
मानसिक बीमारी,दांतों की देखभाल, बुजुर्ग की आपातकालीन चिकित्सा आदि के द्वारा धन के अभाव में अपना और अपनो के जीवन को खो देने के कारण होने वाली आर्थिक क्षति को रोक कर समाज का उत्थान करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ सतीश सिंह यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ राजधारी यादव, डॉ दिलीप वर्मा,डॉ हुकूम सिंह, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिन कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।