====================================
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा के संरक्षण कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण एवं प्रतिबंध थीम रेस के तहत 29 जून से 3 जुलाई 2022 तक चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के अंतिम दिवस आज दिनाँक 03:07:2022 को छात्राओं द्वारा अपने अपने गाँवो एवं मुहल्ले में वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया गया है।
छात्रा कु पूनम यादव ने अपने गाँव विजय नगला में राजकुमारी,रितिका, स्नेहा आदि ने अपने गांव में सिंगल यूज़ प्लास्टिक अर्थात थैलियां, पानी की बोतल, चिप्स, बिस्कुट व अन्य सामग्रियों के खाली पैकेट आदि से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया प्लास्टिक के पुर्नचक्रण के बारे में बताया कि हम किस प्रकार प्लास्टिक को पुन: प्रयोग में ला सकते हैं। साथ ही लोगों को संकल्प दिलाया कि वे कभी भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नही करेंगी। छात्राओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का एकत्रीकरण भी किया। कार्यक्रम संयोजिका असि० प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो जल, थल और वायु तीनों के लिए हानिकारक है, इससे निकलने वाली हानिकारक गैस वातावरण में बहुत ही बुरा प्रभाव डालती है।
प्रकृति के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। आज के समय में प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा मात्रा में किया जा रहा है। हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम करना चाहिए। प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि मानवता को यदि बचाना है तो प्लास्टिक को हमेसा के लिए मिटाना होगा। सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रहीं।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
प्रभारी मिशन शक्ति/ कॉर्डिनेटर
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आई० क्यू०ए० सी०)
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ