बदायूँ : 17 जून। नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय में हुआ, जिसमें कुल 18 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। जिसमें अनारक्षित वर्ग के 05, अनारक्षित वर्ग महिला 02, अनुसूचित जाति 05 व अन्य पिछड़ा वर्ग के 06 व्यक्तियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें सभी सही पाए गए। नाम वापसी 21 जून 2023 को पूर्वाहन 11ः00 बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद के 21 नगरीय निकायों यथा नगर पालिका परिषद-बदायूँ, उझानी, सहसवान, बिल्सी, ककराला, दातागंज एवं बिसौली तथा नगर पंचायत-कछला, सखान, गुलड़िया, कुवरगांव, रूदायन, इस्लामनगर, अलापुर उसहैत, उसावाँ, बजीरगंज, सैदपुर, फैजगंज, एवं मुडिया के 338 निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए 05 सदस्यों का निर्वाचन कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति के लिए निर्वाचित होने वाले 05 सदस्यों में से 01 पद अनारक्षित वर्ग, 02 पद अनारक्षित वर्ग महिला, 01 पद अनुसूचित जाति तथा 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। मतदान 25 जून को पूर्वाहन 8ः00 बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक एवं इसी दिन मतगणना अपराहन 3ः00 से कार्य समाप्ति तक होगी।
उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या-1 जिला बचत कार्यालय (राष्ट्रीय बचत भवन) में नगर पालिका परिषद, ककराला में 25, नगर पालिका परिषद, बिसौली में 25 एवं नगर पालिका परिषद, उझानी में 25 तथा कुल 75 मतदाता मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या- 2 न्यायालय चकबन्दी अधिकारी सदर में नगर पालिका परिषद, बिल्सी में 25 नगर पालिका परिषद, सहसवान में 25 तथा नगर पालिका परिषद, बदायॅ में 29 कुल 79 मतदाता मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या-3 बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी में नगर पालिका परिषद, दातागंज में 25, नगर पंचायत, कछला में 10, नगर पंचायत, उसहैत में 11, नगर पंचायत, मुड़िया में 10, नगर पंचायत, सखानू में 10 तथा नगर पंचायत, इस्लामनगर में 16 कुल 82 मतदाता मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल संख्या – 4 न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) में नगर पंचायत, कुंवरगॉव में 10, नगर पंचायत, उसावॉ में 11, नगर पंचायत, रूदायन में 10, नगर पंचायत, वजीरगंज में 13, नगर पंचायत, गुलड़िया में 10, नगर पंचायत, सैदपुर में 12, नगर पंचायत अलापुरमें 15, नगर पंचायत, फैजगंज में 11 तथा नगर पंचायत दहगवॉ में 11 कुल 103 मतदाता मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि चारों मतदेय स्थलों पर जिला योजना समिति के लिए कुल 339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
—-