*महाविद्यालयों ने निकाली सँयुक्त तिरंगा रैली*
*एनएसएस एनसीसी रोवर रेंजर इग्नू व अभ्युदय के छात्र छात्रा ने की भागीदारी*
आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए तहसील क्षेत्र के महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ,एनएसएस स्वयंसेवी, रोवर रेंजर के साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर एवं इग्नू स्टडी सेंटर के छात्र छात्राओं की विशाल तिरंगा रैली प्रभात फेरी के रूप में निकाली गई । रैली को नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उच्च शिक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ स्मिता जैन, हर घर तिरंगा अभियान के जनपद प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, सहप्रभारी डॉ संतोष सिंह, डॉ नवीन कुमार, प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजीव राठौर, डॉ सचिन राघव, डॉ वंदना मिश्रा,डॉ बबिता यादव आदि के नेतृत्व में कोतवाली काली सड़क से घंटाघर होते हुए छः सड़का, दिनेश चौक, गांधी ग्राउंड, लावेला चौक, रोडवेज बस स्टेशन, भामाशाह चौक होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में स्थित शहीद स्थल तक गई।शहीद स्थल पर ही राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए नगर विधायक महेश चंद गुप्ता ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के लिए युवा शक्ति उत्साह के साथ संकल्पित होकर अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए राष्ट्र का निर्माण करे। डॉ स्मिता जैन ने एवं डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने नगर विधायक सहित सभी महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। रैली में नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बीआईएमटी ,अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज, बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय, ऐस डिग्री कॉलेज, आसिम सिद्दीकी कॉलेज ने भागीदारी किया।
इस अवसर पर डॉ अवनीश कुमार, प्रो सरलादेवी चक्रवर्ती,डॉ इति अधिकारी,डॉ अनीता,डॉ राजधन,डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ संजय श्रीवास, डॉ हुकुम सिंह,डॉ सरनाम सिंह,डॉ मयंक दीक्षित, डॉ शिखा शाक्य, डॉ सरिता यादव, डॉ भावना,संजीव शाक्य, रोहित कुमार, राजीव पाली आदि ने सहयोग प्रदान किया।