सम्मान समारोह

संविलयन विद्यालय ख्वाजिगीपुर की नवाचारी शिक्षिका अर्चना सागर को बदायूं में किया गया सम्मानित

बदायूं में जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन द्वारा आदर्श शिक्षक संतपाल सिंह राठौड़ की स्मृति में “राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षा शिक्षक सम्मान समारोह 2022 में विभिन्न क्षेत्रों से आए 111 प्रतिभागियों को.सम्मानित किया गया उसमे जनपद कानपुर नगर के विकास खंड चौबेपुर के संविलयन विद्यालय ख्वाजिगीपुर की शून्य निवेश नवाचारी शिक्षिका अर्चना सागर भी शामिल हैं।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन बदायूं के प्रभाकर मेमोरियल स्काउट भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दातागंज माननीय श्री राजीव कुमार सिंह”बब्बू भैया” तथा बदायूं चेयरमैन दीप माला गोयल व कार्यक्रम संयोजक श्री हरि प्रताप सिंह राठौड़ जी ने प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो आदि देकर अर्चना सागर नवाचार तथा शिक्षा के क्षेत्र मे किए गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के संयोजन में मुख्य रूप से डॉ सुशील कुमार सिंह,श्रीयुत राम बहादुर पांडे, श्रीमती पल्लवी भारद्वाज, हरी ओम सिंह ,अरुण कुमार आदि सहयोगी रहे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button