भारत को परम वैभव के शिखर पर लेजाना ही जीवन का लक्ष्य: विशाल
देश में उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए विगत 74 वर्षों से संघर्षरत विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के माध्यम से अपने ध्येय को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है, जिसके मार्ग में राष्ट्र विरोधी तत्व अक्सर बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। किंतु ज्ञान शील एकता के बल पर समस्त बाधाओं को पार करता हुआ अभाविप का युवा कार्यकर्ता अपने व्यक्तित्व के विकास बल पर राष्ट्र के उत्थान का अभियान जारी रखे हुए है। यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल जी ने परिषद के स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम की श्रृंखला में आज शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित विचार गोष्ठी में कही।
मुख्य अतिथि के रूप में गोष्ठी को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक ने कहा कि भारत को परम वैभव के शिखर पर लेजाना ही जीवन का लक्ष्य है और अच्छे जीवन के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हमारा उद्देश्य है। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्संरचना व आमूलचूल परिवर्तन की जो अभाविप की मांग थी वह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के रूप में साकार रूप ले रही है। मुख्य वक्ता नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मोहनलाल मौर्य ने कहा कि वर्तमान युग राष्ट्रीय राज्यों के सशक्तिकरण का युग है। इस युग में भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाना हम सभी का लक्ष्य है।यदि आज का युवा अपने लक्ष्य से भटक गया तो राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सपना सपना बन कर रह जाएगा।
विचार गोष्ठी को प्रांत सहमंत्री अंकित पटेल,चन्द्रजीत यादव,जिला विस्तारक आदि दिवाकर,जिला प्रमुख राजेंद्र वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह ने तथा संचालन नगर सहमंत्री गोविंद शर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिला एसएफडी पमुख मोहित शर्मा,जिला मीडिया प्रमुख हिमांशु मिश्रा,कला मंच प्रमुख एकता सक्सेना,पायल गिहार ,मनीष सागर,विलियम पटेल, दीक्षा सक्सेना, कोमल शर्मा,हर्ष मिश्रा, सौम्या पाठक आकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।