आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के तीसरे दिन एनसीसी गॉर्डन में महाऔषधि विल्व के पौधे रोप कर उस क्षेत्र को विल्व वाटिका के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया। वन महोत्सव की संयोजक डॉ सरिता यादव ने पौधरोपण के बाद विल्व को मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए महाऔषधि बताते हुए कहा कि,पूरे भारत में पाई जाने वाला यह कँटीला वृक्ष बन्दरो के उत्पात से पूर्णतः सुरक्षित है।धार्मिक महत्व के साथ इसकी उपयोगिता डायरिया,पेचिस,कब्ज,कोलेस्ट्रॉल को कम करने,लू से बचाव, डायबिटीज, कोलाइटिस,अमीबियासिस आदि विभिन्न प्रकार की व्याधियों में वरदान सिद्ध हो रहा है।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को विल्व वाटिका के सुरक्षित भविष्य के लिए जागरूक रहने की शपथ दिलाई।
पौधारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल,कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव,डॉ नीरज कुमार, डॉ राजधारी यादव, डॉ सचिन कुमार,डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ मितिलेश कुमार,डॉ प्रेमचंद चौधरी,डॉ दिलीप वर्मा,डॉ संजय कुमार,डॉ गौरव सिंह आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ डॉली,डॉ शशिप्रभा,संजीव शाक्य,प्रमोद शर्मा,विजेंद्र सिंह, वीरबहादुर, गौरव पाली आदि उपस्थित रहे।