आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन बॉटनी गॉर्डन में औषधीय पौधों का रोपण कर उसकी सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया।वन महोत्सव की संयोजक डॉ सरिता यादव के निर्देशन में ज्वरंकुश,अपराजिता,अमृता,शमी, शहतूत आदि विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
डॉ सरिता यादव ने औषधीय पौधों से प्राप्त होने वाले स्वास्थ्यवर्धक तत्वों पर प्रकाश डाला तथा उनकी समुचित देखभाल, संरक्षण और संवर्धन के लिए अपनाए जाने वाले वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराया।
पौधारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल,कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव, डॉ राजधारी यादव, डॉ सचिन कुमार,डॉ ज्योति विश्नोई एवं डॉ मितिलेश कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ डॉली, डॉ संजय कुमार,डॉ प्रेमचंद्र चौधरी, प्रमोद शर्मा,विजेंद्र सिंह, वीरबहादुर, गौरव पाली, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।