योग

छात्राओं एवं एन सी सी कैडेट्स द्वारा योगाभ्यास कर ” मानवता हित में घर घर योग रहें निरोग का संदेश जन प्रचारित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया

अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस -21 जून 2022
छात्राओं एवं एन सी सी कैडेट्स द्वारा योगाभ्यास कर ” मानवता हित में घर घर योग रहें निरोग का संदेश जन प्रचारित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।”
आज दिनाँक 21.06.2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) एवं एन सी सी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ व प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व मे

एवं एन सी सी प्रभारी डॉ इन्दु शर्मा के नेतृत्व में 8वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्राओं एवं अध्यापिकाओं व समस्त महाविद्यालय स्टाफ़ ने योगाभ्यास कर मानवता हित में घर घर योग रहें निरोग का संदेश जन प्रचारित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। पत्राक संख्या 080/01/ 20 जून के तहत आज महाविद्यालय प्रांगण में एनसीसी प्रभारी लेफ्टीनेंट इन्दु शर्मा के निर्देशन में प्रातः 7:00 बजे से 8 बजे तक योग करके छात्राओं ने “करो योग रहो निरोग “का संदेश दिया।

कैडेट्स ने पूरी तन्मयता से आसान और प्राणायाम करते हुए उसके फायदे के बारे भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर साक्षी चौधरी, सेजल सिंह ,नेहा ,अनुष्का, भूमिका राठौर, पूनम यादव, अनीता देवी ,राधा पाल, वैष्णो देवी ,सलोनी ,सोनिया, लवली ,संतोष आदि छात्राओं में पलक वर्मा, अर्चना भारती, रश्मि दिवाकर, शालिनी सागर, नीरज,संगीता, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल, असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती,डॉ इन्दु शर्मा, डॉश्रद्धा यादव, शिखा पाण्डेय, डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा सिंह गौर सहित बड़ी संख्या में छात्राओं, प्राध्यापको , इत्यादि ने योग किया । साथ ही साथ योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु प्रतिबद्धता भी व्यक्त की ।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button