आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्राचार्या प्रोफेसर कैप्टन इन्दु शर्मा के निर्देशन में ध्वजारोहण किया गया।छात्राओं,राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं एवं एनसीसी कैडेट्स की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर की गई। 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा भावना के साथ सभी छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं टिकट गंज क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में सफाई की तत्पश्चात प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए,अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया और साथ ही पौधों की देखभाल करने व जीवित रखने का प्रण भी लिया गया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय छात्राओं को कैप,हैंड ग्लव्स आदि विस्तृत किए गए।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के सपने एक कदम स्वच्छता की ओर पूर्ण करने के लिए हम सभी को साथ आना होगा क्योंकि महात्मा गांधी जी का कथन है कि यदि हम कुछ सोचते हैं तो हमें वह स्वयं ही पूरा करना होगा। भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर प्राचार्या महोदया ने कहा कि हमें उनके जीवन से देश भक्ति अखंडता और मूल्यों का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी,डॉ उमा सिंह गौर,डाॅ निशि अवस्थी,डॉ श्रद्धा श्री यादव,डॉ इति अधिकारी,डॉ अनीता सिंह,सुश्री निशा साह,सुश्री शालू गुप्ता,डाॅ प्रीति वर्मा,कार्यालय स्टाफ एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।