9 अगस्त 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रोफेसर इंदु शर्मा के निर्देशन में काकोरी ट्रेन स्पेशल दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष फूल अर्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ भाषण प्रतियोगिता से बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अपूर्वा से किया गया तत्पश्चात बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा निष्ठा ने काकोरी कांड पर अपने विचार प्रस्तुत किया।
प्राचार्या प्रो.इन्दु शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस घटना के प्रमुख नायक श्री राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं राजेन्द्र लाहिरी रहे। क्रांतिकारी रहे इन युवाओं ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,जिससे प्रत्येक भारतीय को अपने जीवन में सीख लेनी चाहिए।डॉ सरला देवी विशेषज्ञ के रूप में काकोरी ट्रेन स्पेशल पर छात्राओं को बताया कि 9 अगस्त 1925 को तमाम क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत पर बड़ी चोट की।
इन लोगों ने लखनऊ से कुछ दूरी पर काकोरी और आलमनगर के बीच ट्रेन में ले जाए जा रहे सरकारी खजाने को लूट लिया।शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रद्धा श्री यादव ने बताया कि काकोरी ट्रेन ऐक्शन भारत के वीर क्रांतिकारियों द्वारा अंग्रेजों को सबक सिखाने से जुड़ी एक घटना है। इस घटना में क्रांतिकारियों ने हथियारों की मदद के लिए अंग्रेजों के खजाने से भरी मालगाड़ी लूट ली थी। इस घटना में क्रांतिकारी संगठन हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोशिएशन के 10 सदस्य शामिल थे। जिनमें से अधिकांश लोगों को फांसी की सजा हुई ।
कार्यक्रम के अंत में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें यह बी ए तृतीय सेमेस्टर की अदिति एवं अक्षिता प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर इति अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं रेंजर्स कार्यक्रम अधिकारी तथा महाविद्यालय के सभी सदस्य उपस्थिति रहें ।