November 21, 2024

7 अगस्त 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से हरियाली तीज के अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर (कैप्टन)इंदु शर्मा के नेतृत्व में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं प्राध्यापकों एवं अपने सहयोगियों के हाथों पर मेहंदी लगाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता हरियाली तीज के अवसर पर वातावरण एवं पर्यावरण से संबंधित रहा।

इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने कहा कि मेहंदी लगाना एक कला है, जिसे छात्राएं अपने जीवन में स्किल डेवलपमेंट के तौर पर अपना कैरियर बन सकती हैं। पर्यावरण सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का थीम पर्यावरण एवं सुरक्षा रहा।

उप प्राचार्या डॉ सरला देवी ने कहा मेहंदी हमारी परंपरा का एक अंग है जिसे शगुन के तौर प्रत्येक अवसर एवं उत्सव में लगाया जाता है। मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में अदिति प्रथम स्थान पर, हिना को द्वितीय स्थान तथा नैना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सांस्कृतिक एवं मीडिया प्रभारी डॉ इति अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी को हरियाली तीज की बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

IMG-20240809-WA0338-1024x525.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *