नारी सुरक्षा के अभाव में राष्ट्रीय प्रगति असंभव है- प्रोफेसर वंदना शर्मा
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत घरेलू हिंसा- कारण एवं निवारण” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वन्दना शर्मा ने कहा कि नारी गरिमा का किसी भी स्तर पर हनन अमानवीय कृत्य की श्रेणी में आता है। इस संदर्भ में अनेक कानून बनाए गए हैं। लेकिन कितने भी कानून बने हों, घटनाओं की पुनरावृत्ति स्पष्ट संकेत है कि अब तक कोई भी कानून इतनी कड़ाई से क्रियान्वित नहीं हो पाया कि नारी समाज में निर्भीकता से गरिमामय जीवन जी पाए। उन्नाव,कठुआ, तेलंगाना, शिमला, हाथरस आदि अनेक कांड सुरक्षातंत्र की नाकामी दर्शाते हैं।
कार्यक्रम संयोजिका व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने विस्तार पूर्वक घरेलू हिंसा अर्थ, प्रकार, कारण एवं निवारण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि घरेलू हिंसा के दायरे में अनेक प्रकार की हिंसा और दुर्व्यवहार आते हैं। किसी भी घरेलू सम्बंध या नातेदारी में किसी प्रकार का व्यवहार, आचरण या बर्ताव जिससे आपके स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन, या किसी अंग को कोई क्षति पहुँचती है, या मानसिक या शारीरिक हानि होती है, घरेलू हिंसा है। आये दिन होने वाली घटनाओं के चलते नारी सशक्तिकरण की सोच मात्र दिवास्वप्न है। महिलाएं हमारे देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं, उनके गौरव को सुरक्षित बनाना समाज, प्रशासन व सरकार का संयुक्त दायित्व है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सरला देवी चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती,डॉ वंदना वर्मा, डॉ सोनी मौर्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।छात्राओं में सौम्या सक्सेना, रजनी, पूनम यादव, रंजना आदि की सक्रिय सहभागिता रही इस अवसर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
प्रभारी मिशन शक्ति/ कॉर्डिनेटर
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आई० क्यू०ए० सी०)
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ