JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार
प्रबन्ध समिति ने भगवान शिव के मन्दिर में चढ़ाया इक्यावन किलो का घंटा।
आज बदायूं में कुरऊ रोड निकट शोथ नदी, स्थित शिव मंदिर में प्रबंध समिति ने गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर 51 किलो का घंटा चढ़ाया।
जिसमें समिति के समस्त सदस्य व वेदाराम,राहुल,राजू,राजकुमार,कमल,हरि, छोटे लाल,धनी,अनिल,अजय आदि मौजूद रहे।