योग दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रमो में सहभागिता करे सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ता।
प्रधानमन्त्री को शुभकामनाओं के साथ भेजा जाएगा अपेक्षा पत्र।
आर टी आई एक्टिविस्ट देवकी नन्दन शर्मा की मौत के लिए ज़िम्मेदार है मथुरा जिला प्रशासन।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) की शीर्ष समिति की बैठक शिवपुरम, बदायूं स्थित मुख्यालय पर अध्यक्ष/संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमो में सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ ही २९ जून २०२४ को देश के प्रधानमन्त्री को शुभकामनाओं के साथ अपेक्षा पत्र प्रेषित करने की योजना बनाई गई। बैठक में मथुरा के प्रतिष्ठत सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ता देवकी नंदन शर्मा की प्रशासन की संवेदनाहीनता के कारण मौत होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के राष्ट्रपति एवम उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को मांगपत्र प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि निरंतर चार माह भूख हड़ताल पर रहकर प्राण त्यागने वाले मथुरा जनपद के प्रसिद्ध सूचना सामाजिक कार्यकर्ता देवकी नन्दन शर्मा एक दशक से अपने गांव मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष कर रहे थे, उन्होंने सुचना के अधिकार के प्रयोग से मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं में अनियमितताओं को सार्वजनिक किया तथा निरन्तर भ्रष्ट तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे किन्तु असंवेदनशील जिला प्रशासन मथुरा की भ्रष्टाचार और भ्रष्ट तत्वों को संरक्षण देने तथा सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने की प्रवृत्ति ने उनके प्राण ले लिए। स्व देवकी नन्दन शर्मा के अधूरे संघर्ष को हम सब पूर्ण करेंगे।
श्री राठोड़ ने कहा कि देश में प्रधानमन्त्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने वाले नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपने संकल्प को दोहराया है।
अस्तु २९ जून २०२४ को हम सब गांधी उद्यान बदायूं में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट एकत्र होकर राष्ट्र राग “रघुपति राघव राजाराम…….” का कीर्तन कर प्रार्थना करेंगे कि भ्रष्टाचार व भ्रष्ट तत्वों के विरुद्ध बिना भेदभाव के कठोर कार्यवाही करने तथा गुड गवर्नेंस की स्थापना में सहायक संवैधानिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने की दृढ़ संकल्प शक्ति प्राप्त हो।
इस अवसर पर सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता एक अपेक्षा पत्र भी प्रधान मंत्री को प्रेषित करेगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमो में सभी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता सहभागिता करेगे तथा अन्य नागरिकों को भी योग के प्रति प्रेरित करेंगे।
शीर्ष समिति की बैठक में अध्यक्ष संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान,उपाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, महासचिव/ केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह सहित वरिष्ठ सूचना कार्यकर्ता नेत्रपाल उपस्थित रहे।