JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

रानी लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान का सदैव स्मरण रखेगा देश।

बलिदान दिवस पर महारानी लक्ष्मीबाई का भावपूर्ण स्मरण।

वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बड़ी संख्या में जुटे राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के महानुभाव।

रानी लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान का सदैव स्मरण रखेगा देश।

राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर महान वीरांगना कहलाई महारानी लक्ष्मीबाई।

क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना चौक पर क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” उपस्थित रहे। सर्वप्रथम वीरांगना चौक पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात प्रताप नगर नेकपुर स्थित क्षत्रिय समाज भवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरण किए गए, संगठन के विस्तार के साथ ही भावी कार्ययोजना तैयार की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर भारतवर्ष के स्वतंत्रता आंदोलन की नींव रखी। उन्होने अपनी वीरता से अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए। उनके त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भुला पाएगा। हम सबको महारानी लक्ष्मीबाई के बताए गए पथ पर चलने की आवश्यकता है ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, संरक्षक डॉ एस के सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, ज़िला महासचिव रतन वीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, अखिलेश चौहान, जगमोहन सिंह, ज़िला सचिव दिनेश सिंह एडवोकेट, तहसील अध्यक्ष सहसवान, तहसील अध्यक्ष बिल्सी आकाशदीप सिंह, शिव प्रताप राठौड़, मनोज कुमार सिंह, मनोज चंदेल, मुनेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सुरेश सिंह, जगपाल सिंह, रामसरन सोलंकी, संजय गौर, शेरबहादुर सिंह आदि महानुभाव उपस्थित रहे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button