JANDRASHTI

राजकीय महाविद्यालय में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर गोष्ठी आयोजित

 

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन के क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय आंदोलन एवं जनजाति आंदोलन में बिरसा मुंडा का योगदान विषय पर गोष्ठी आयोजित कर विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर एवं बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।सभा को संबोधित करते हुए डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि बिरसा की शहादत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा के समान है। उन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी। उन्होंने कुशल नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उस समय के शक्तिशाली सामंतों और अग्रेजों के विरुद्ध क्रांति का बिगुल बजाया।


कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान परिषद के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।डॉ जायसवाल ने कहा कि बिरसा मुंडा के साहस, पराक्रम एवं बलिदान से हम सभी को सीख लेनी चाहिए।
गोष्ठी में सभी शिक्षकों ने अपने वि चारों के माध्यम से अमर योद्धा को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर डॉ सारिका शर्मा,डॉ ज्योति विश्नोई,डॉ सरिता यादव, सञ्जीव शाक्य,विजेंद्र सिंह,प्रमोद शर्मा, स्नेहा पांडेय, समरीन, शिल्पी, आशीष,प्रमोद साहू,अपसार गाज़ी, सोनम,खुश्बू,मंजू वर्मा, रागिनी, राजमाला,मोहित,शैलेश,आयुषी शर्मा,आर्शिका खान आदि उपस्थित रहे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button