JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

सी जे एम ने कोतवाल बिल्सी को किया तलब।

बदायूँ: सी जे एम मोहमद साजिद ने प्रभारी निरीक्षक बिल्सी को आदेश का अनुपालन न करने पर तलब किया है। और 6 अप्रैल 2024 तक लिखत मे जवाब प्रस्तुत करे ऐसा आदेश किया है। और जवाब ना देने के संदर्भ मे न्यायालय के आदेश की अवहेलना किये जाने के संबंध मे दंडआत्मक कार्यवाही अमल मे लाई जाए।

थाना बिल्सी मे सरकार बनाम सौदान सिंह धारा 323,352,506 भा०द०सा० की एन सी आर दर्ज की गयी थी सी जे एम ने नोटिस जारी कर पूछा की इस प्रकरण मे हस्तलिखित नकल दाखिल की गयी थी जिस पर किसी के हस्ताक्षर नही है। 02 सितंबर 2023 को सी जे एम ने प्रभारी निरीक्षक को आदेश किया था की एन सी आर की सत्यापित प्रति न्यायालय मे दाखिल करे फिर भी थाना प्रभारी द्वारा न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही किया गया और ऐसा लग रहा है की थाना प्रभारी द्वारा जानभूझ कर आदेश की अवहेलना की जा रही है जो घोर आपति जनक है। उक्त मामला साक्षय मे चल रहा है।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button