November 21, 2024

 होली मिलन समारोह में सचिव किये गये सम्मानित।

जिला सिविल वार एसोसिएशन बदायूं के सभागार में वुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया , जिसमें वार एसोसिएशन के सचिव अरविंद पाराशरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी इस की हक दार है , वह नहीं और दो युवा अधिवक्ताओ कौशलेंद्र मोहन‌ शर्मा व विवेक रैनदर को अपना प्रतीक चिन्ह दे दिया।

 इस अवसर पर बोलते हुए कहा सचिव अरविन्द पाराशरी ने कहा कि अव‌ युवा अधिवक्ताओ को आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, युवा अधिवक्ता मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें साथ ही वरिष्ठ अधिवक्तागण को आदर प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि उनकी जगह किसी युवा अधिवक्ता को सचिव वनाना चाहिए ताकि वह मुझ से अच्छा कार्य कर सके , उन्होंने एक मई से सचिव पद त्यागने की वात दोहराई।

 इस अवसर पर पर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्त ने सभी को होली की शुभ कामनाएं दी।

 हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने बार सचिव के कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर हरि प्रताप सिंह राठौड़, अनवर आलम , हेमेंद्र कुमार , हिमांशु कुमार , विवेक रैनदर , रामेंद्र कुमार , वेद प्रकाश साहू , कौशलेंद्र मोहन‌ शर्मा , सिसनेश सक्सेना , सोना गुप्ता , पंकज कुमार , अनिल वर्मा , संदीप सिंह , सुधीर मिश्रा , राधव‌पाठक , सुभाष चन्द्र गुप्त , बदायूं , सुनील कुमार सक्सेना , मधुकर शर्मा ‌, असरार अहमद ,जफर‌हूसैन , दीपक साहू , शववीर गाजी ,वैभव‌ गुप्ता , संजीव कुमार वैश्य राजीव सक्सेना ,वी पी सिंह आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *