दृष्टि पत्र तैयार करने हेतु समिति का गठन।
भारत माता की जय !
वन्दे मातरम् !!
इंकलाब ज़िंदाबाद !!!
दृष्टि पत्र तैयार करने हेतु समिति का गठन।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के द्वारा वर्ष २०१९ के आम चुनाव में नागरिकों का घोषणा पत्र “दृष्टि पत्र २०२३” जारी किया गया था, वर्तमान आम चुनाव में भी संगठन की ओर से ” दृष्टि पत्र २०२४ ” जारी किया जायेगा।
दृष्टि पत्र तैयार करने हेतु एक पांच सदस्यीय निर्मात्री समिति का निम्नवत गठन किया गया है :
१- श्री एम एल गुप्ता (संरक्षक)
२- श्री रामगोपाल (केंद्रीय कार्यालय प्रभारी)
३- श्री सुशील कुमार सिंह (प्रदेश समन्वयक)
४- श्री एम एच कादरी (मंडल समन्वयक)
५- श्री सतेंद्र सिंह गहलौत (जिला समन्वयक)
#दृष्टि पत्र निर्मात्री समिति ३० मार्च २०२४ को आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में दृष्टि पत्र का प्रारूप प्रस्तुत करेगी, तदांतर शीर्ष समिति से विचार विमर्श के उपरान्त “दृष्टि पत्र २०२४” को प्रकाशित कराकर नागरिकों में वितरित किया जाएगा साथ ही देश के समस्त राजनैतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष गण को भी प्रेषित किया जायेगा।
जय हिंद !
हरि प्रताप सिंह राठौड़ “हरि जी”
अधिवक्ता
अध्यक्ष/संस्थापक
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
९५३६१६२४२४
।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है ।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो ।।