15.3.24 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से रोवर्स रेंजर्स त्रि-दिवसीय शिविर का प्रारंभ प्राचार्या प्रोफेसर गार्गी बुलबुल जी के निर्देशन में हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्राचार्या प्रोफेसर गार्गी बुलबुल जी ने ध्वजारोहण से किया व छात्राओं से देश के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करने हेतु आग्रह किया।जिला स्काउट कमिश्नर मोहम्मद असरार ने छात्रों को प्रार्थना, झंडा गीत व शपथ का अभ्यास कराया।
प्रथम व द्वितीय दिवस में गांठे, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउटिंग व गाइडिंग का इतिहास के बारे में सूक्ष्मता से समझाया रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर श्रद्धा श्री यादव जी ने कहा कि रेंजर्स के द्वारा छात्रों में अनुशासन व नेतृत्व का विकास होता है ।
उप प्राचार्या प्रोफेसर इंदु शर्मा जी ने छात्राओं को रेंजर्स के माध्यम से देश सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ सरला चक्रवर्ती,डॉ शुभी भसीन डॉ पूनम सिंह डॉ अनीता सिंह डॉ इतिआधिकारी डॉ शिल्पी तोमर डॉ वंदना वर्मा डॉ अवनिशा वर्मा आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।