करणपुर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई!
आंदोलन की सक्रियता का लिया संकल्प
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर की सत्रांत कार्यकारिणी बैठक प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल के आदेशानुसार राउमावि करणपुर में कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रधानाचार्य जालम सिंह सारंगदेवोत प्रधानाचार्य मेनार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष कुशाल माली प्रधानाचार्य पुरिया खेड़ी,अंकेक्षणकर्ता दुष्यंत कुमार नागदा प्रधानाचार्य वल्लभनगर, कमल किशोर रावल प्रधानाचार्य करणपुर, सहा. जिला कमिश्नर स्काउट,अशोक कुंवर प्रधानाचार्य म. गांधी विद्यालय प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड, तेज शंकर चौबीसा एलटी स्काउट थे। स्काउट प्रार्थना से बैठक की शुरुआत हुई। सचिव वासुदेव आमेटा ने बैठक का संचालन किया। ट्रेनिंग काउंसलर हिमालय वुडबैज स्काउटर मंगल कुमार जैन ने गत कार्यकारिणी बैठक का वृत्त प्रस्तुत करते हुए वर्तमान बैठक के विचारणीय विषय प्रस्तुत किये जिसका सदन ने अनुमोदन किया।
ट्रेनिंग काउंसलर तेज शंकर चौबीसा ने ग्रुप पंजीकरण प्रक्रिया, मंगल कुमार जैन ने ग्रुप अवलोकन व सार संभाल सम्बंधी वार्ता प्रस्तुत की।
लीडर ट्रेनर तेज शंकर चौबीसा का कार्यकारिणी बैठक के दौरान श्रीलंका में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जंबूरी में भारतीय दल के साथ प्रतिनिधित्व करने पर स्थानीय संघ की ओर से संगठन का स्कार्फ और तिलक उपरणा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में ट्रेनिंग काउंसलर शंकर खटीक,पवन कुमार लोहार, प्यार चंद जाट, राधेश्याम गुर्जर, लोकेश पुरी गोस्वामी, नरेंद्र कुमार औदिच्य, भूरालाल गाडरी, नरेश जाट, भागीरथ गुर्जर, दुर्गा लाल गुर्जर, बलवंत सिंह बागरेचा आदि ने अपने विचार रखे। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।