November 22, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 27/2/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पंचम दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर में स्वयंसेवी छात्राओं ने रैली निकालकर शहर में स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचकर स्वच्छता अभियान चला कर पार्क के परिसर एवं बाहर के क्षेत्र की सफाई की।

शिविर के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एडवोकेट व समाजसेवी राष्ट्रीय संयोजक जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) तथा भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वयंसेवक का अर्थ बताते हुये स्वामी विवेकानंद के नरेंद्र से लेकर स्वामी विवेकानंद होने तक के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला और छात्राओं को बताया कि किस प्रकार उनके जीवन से प्रेरणा लेकर लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।


श्री राठोड़ ने बताया कि देश की जनसंख्या का अगर चार प्रतिशत व्यक्ति भी उत्तम पुरुष की भूमिका निभाता है तो एक सुंदर स्वच्छ और सुदृढ़ देश का निर्माण हो सकता है।

शिविर में छात्राओं ने स्वच्छता एवं मतदान शीर्षक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ भावना सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *