20फरवरी 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के द्वितीय दिन का प्रारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शिविर के द्वितीय दिन का शीर्षक युवाओं में मतदान जागरूकता रहा,जिसमें चीफ़ प्रोक्टर डॉ. इंदु शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है।
इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाता है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सरला देवी चक्रवर्ती ने कहा मतदान दिवस बनाने का मुख्य कारण है कि लोगो को मतदान का महत्व बताया जाए ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीद वार को चुने।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शालू गुप्ता ने बताया कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य ‘सकारात्मक दिशा में निर्देशित सामाजिक परिवर्तन’ है। अभियानों का कार्य समाज के सभी वर्गों में समग्र और ससकारात्मक बदलाव करने वाला होना चाहिए।
शिविर में मतदाता जागरूकता एवं नशा मुक्ति पर स्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन के साथ नशा मुक्ति पर रैली निकाली गई। प्रतियोगिता में अदिति पटेल प्रथम स्थान अनामिका अतिथि स्थान एवं वैष्णवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने कहा कि मतदान से नागरिकों को अपनी सरकार में अधिक शामिल होने और उसे जवाबदेह बनाए रखने में मदद मिलती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अनीता सिंह ने बताया कि मतदान करके, हम बदलाव ला सकते हैं और मतदान करना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम किसी कानून को तभी निरस्त कर सकते हैं जब अधिकांश नागरिक उससे सहमत हों। शिविर में महाविद्यालय की ओर से सभी का सहभागिता महत्वपूर्ण रही।