JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

छात्राओं ने मतदाता जागरूकता ‘जागो मतदाता जागो वोट डालने से ना भागो’ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया।

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 8 /12/ 2023 को युवा महोत्सव ‘रम्य’ के द्वितीय दिवस पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली, केश सज्जा, नख सज्जा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने अति उत्साह के साथ प्रतिभाग किया प्रथम प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता ‘जागो मतदाता जागो वोट डालने से ना भागो’ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया।

नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान पर बी.एससी तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं आफरीन सोहराब ,अरीबा खान, हीरा बी तथा हीरा साबिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हीरा साबिर ने अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। द्वितीय स्थान पर बी .एससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं अनमता इस्लाम, अनम सलीम सैफी, इल्तमा तथा तुबा मिर्जा रही। तृतीय स्थान पर बी.ए पंचम सेमेस्टर की छात्राएं अनम कुरैशी ,सिराज़ अंजुम, ताहिरा खातून तथा सिराज अंजुम रही।

मेहंदी प्रतियोगिता में 78 छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें बी.ए पंचम सेमेस्टर की रिया ने प्रथम स्थान बीएससी पंचम सेमेस्टर की लता शाक्य ने तथा बीएससी थर्ड सेमेस्टर की आफरीन सोहराब ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीए तृतीय सेमेस्टर की गायत्री बी.ए पंचम सेमेस्टर की अरीबा खान तथा बीएससी पंचम सेमेस्टर की नेहा सैफी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त रुखसार बी, ईशा मौर्य ,मिज्बा, सलोनी, सुमैरा रहमान, शाजिया अख्तर, विदिशी ,अनंत इस्लाम ट्यूबा मिर्जा अनमता इस्लाम,आकांक्षा शाक्य, दीक्षा गुप्ता, कुमकुम सागर, रोशनी, सदफ खान ,रीवा, अलमास, अलीशा रूमान, मदीहा, हिना साबिर, शिखा, सुरभी, पूनम कश्यप, कुमकुम, इन्शा,तैबा ,सुजाता सक्सेना, अनम कुरैशी, तनु भास्कर तथा निशा आदि की मेहंदी अति सराहनीय रही।

नेल आर्ट में बी.ए पंचम सेमेस्टर की वंदना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बी .ए तृतीय सेमेस्टर की दिव्या वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा बी .ए तृतीय सेमेस्टर की पायल कश्यप एवं बी.ए प्रथम सेमेस्टर की हंसमुखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

केश सज्जा में बी .ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आरती सागर ने प्रथम स्थान बी .एससी पंचम सेमेस्टर की इकरा सिद्दीकी बी .ए तृतीय सेमेस्टर की प्रीति ने द्वितीय स्थान तथा बीए प्रथम सेमेस्टर की अरीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. स्मिता जैन ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपनी इस कला के माध्यम से आप रोजगार के क्षेत्र में भी अपने आप को अत्यंत मजबूती के साथ स्थापित कर सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की समारोहिका डॉ. वंदना ने किया।

प्रतियोगिता में डॉ. ममता सागर ,डॉ. राजधन ,डॉ सतीश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ भावना ,डॉ ऋषभ भारद्वाज ,डॉ आशुतोष कुमार, डॉ सरिता गौतम आदि ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।

महाविद्यालय के श्री राजीव पाली, श्री रोहित कुमार, श्रीमती अफसाना खातून श्री प्रेम राज एवं श्री सचिन कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button