November 22, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक7 दिसंबर 2023 को त्रिदिवसीय युवा महोत्सव”रम्य” का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० स्मिता जैन ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन से किया।

अनन्तर कार्यक्रम की निर्विघ्न सफलता निमित्त सरस्वती वन्दना का गायन आकांक्षा पाल तथा नृत्य बीए प्रथम सेमेस्टर की राधिका पाल ने किया। स्वागत गीत एवं नृत्य पंचम सेमेस्टर की नमरा खान के द्वारा प्रस्तुत किया गया।उद्घाटन सत्र में सभी छात्रों को संबोधित कर आशीर्वचन देते हुए प्रोफेसर जैन ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी छात्राओं की छिपी प्रतिभा को उभारना है। किसी भी प्रतियोगिता में जीतना या हारना तो गौण है जबकि उस प्रतियोगिता में टीम वर्क आदि के माध्यम से सीखना प्रमुख है। ध्यातव्य है कि इस त्रिदिवसीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत आज प्रथम दिवस रंगोली, वॉल पेंटिंग तथा लोकगीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

रंगोली तथा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिताओं को समांतर सत्र में आयोजित किया गया। निर्णायक मण्डल के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण रहे। लोकगीत गायन प्रतियोगिता में छात्रों ने भिन्न-भिन्न बोलियां एवं भाषाओं में लोकगीत गीत प्रस्तुत किया बी.एससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा पाल ने राजस्थानी लोकगीत गाकर प्रथम स्थान बी.ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुषमा भारती ने ब्रजभाषा में लोकगीत गाकर द्वितीय स्थान तथा बी.ए पंचम सेमेस्टर की छात्रा चमनदीप पंजाबी लोकगीत प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में बी.ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा तैबा ने मतदान की महत्ता को विभिन्न रंगों से रंगोली बनाकर दर्शाते हुए प्रथम स्थान तथा बी.एससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा पाल व इक़रा सिद्दीक़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय लोक संस्कृति की अल्पना को रंगों के माध्यम से दर्शाने वाली बी.ए पंचम सेमेस्टर की छात्रा अलीशा रूमान व ताहिरा ख़ातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वॉल पेंटिंग में छात्राओं ने ब्रज प्रदेश की संस्कृति तथा मांडला कलाकृति को महाविद्यालय की दीवार पर पर सुंदर रंगों से उकेरा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में मांडला कलाकृति बनाकर बी.ए पंचम सेमेस्टर की छात्राएं अनम कुरैशी, सिराज अंजुम तथा ताहिरा खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान दो टीमों ने प्राप्त किया।

जिसमें बी .एससी तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं आफरीन सोहराब, अरीबा खान ,हीरा बी ,हीरा साबिर ने नृत्य करती हुई राधा की कलाकृति बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बी. एससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं अनमता इस्लाम, अनम सलीम सैफी, इल्तमा तथा तुबा मिर्जा ने भगवान श्री कृष्ण की कलाकृति बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पर्यावरण बचाओ की कलाकृति बनाकर विदिषी, प्रिया शर्मा तथा नीतू यादव तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम की समारोहक डॉ० वन्दना, संयोजक प्रो० ममता सागर व सह-संयोजक डॉ० भावना सिंह के निर्देशन में हुआ।

कार्यक्रम का निर्बाध संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० वन्दना ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में तथा पुरस्कार वितरण के समस्त क्रियाकलापों में डा. राजधन, डॉ बृजेश, डॉ ऋषभ भारद्वाज डॉ आशुतोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रतियोगिताओं के आयोजन में श्रीमती अफसाना खातून, श्री रोहित कुमार, श्री राजीव पाली,श्री प्रेमराज तथा श्री सचिन कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया युवा महोत्सव के प्रथम दिवस पर महाविद्यालय की लगभग 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *