शत प्रतिशत पकड़े जाएं निराश्रित गोवंश : डीएम
बदायूँः 04 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में निराश्रित गो-संरक्षण एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
जनपद में 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष 60 दिन का निराश्रित गौर संरक्षण का विशेष अभियान चल रहा है।
विशेष इस अभियान में शत प्रतिशत निराश्रित गोवंश पकड़े जाएंगे।
डीएम निर्देश दिए कि जिन अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी की अभी निराश्रित गोवंश पकड़ने की रिपोर्ट शून्य है ऐसे अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सर्दी का मौसम आ चुका है, गौशालाओं में केयरटेकर रात्रि में रुके। ठंड से बचाव सहित अन्य सभी प्रकार की तैयारी गौशाओं में पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष बचे दोनों में सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में निराश्रित गोवंश पड़कर गौशालाओं में रखने की कार्रवाई पूर्ण कर ले।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त गौशालाएं आवश्यक संसाधन साहित क्रियाशील रहें।
सड़कों पर निराश्रित गोवंश घूमते नजर न आए।
उन्होंने कहा कि विशेष शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। गौशालाओं में चारा, पानी, भूसा, छाया, ठंड से बचाव आदि आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रहे।
—-