योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि गौवंश को चारे से लेकर उपचार तक कोई समस्या नहीं हो, लेकिन भ्रष्ट तत्वों द्वारा गौवंश के हित में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं विकास खण्ड सहसवान क्षेत्र की कोल्हाई में बनी गौशाला में एक गौवंश का पैर घायल है, सूत्र बताते हैं कि इस गौवंश को उपचार नहीं दिया जा रहा है, लगभग दो माह से ये दर्द की पीड़ा सहन कर रहा है, दो माह में एक दो बार ही उपचार किया गया है।
आपको बता दें इस क्षेत्र की जिम्मेदारी डॉ० शैलेन्द्र कुमार सिंह व डिप्टी सीवीओ सहसवान शुक्ला जी की है, दोनों ही एक दूसरे की सलाह से क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, इनकी कागजी कार्यवाही पूर्ण रहती है।
धरातल पर शून्य है ऐसा सूत्रों से प्राप्त हुआ इनका कृत्य, इतना ही नहीं इनकी वजह से सैकड़ों बीमार गौवंश पशुओं ने अपने प्राण त्याग दिए, तो दर्जनों घायल घूम रहे हैं, एक गाय माथे पर घायल कोल्हाई चौराहे पर महीनों से घूम रही है तो एक गौशाला में ही दर्द से तड़प रहा है।
जब इस सम्बन्ध में डिप्टी सीवीओ को सामाजिक कार्यकर्ता ने दिनांक 02/12/2023 को अवगत कराना चाहा तो सीवीओ ने फोन रिसीव करने के बजाए फोन काट दिया।
डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्र में लम्बे समय तैनात हैं और तैनाती क्षेत्र के स्थाई निवासी होने चलते क्षेत्र वासियों में अपनी सत्ता में हाई कमान तक पहुंच बता लोगों में भय बना अपनी तानाशाही के चलते निर्दोष पशुओं की बलि चढ़ाने में लगे हुए हैं और सत्ता को बदनाम कर रहे हैं ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध उच्च अधिकारीयों को गंभीरता से लेकर कानूनी कार्रवाई करने चाहिए।