शस्त्र पूजन समारोह सह दशहरा सभा की तैयारियों की समीक्षा।
समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु पारित होगे प्रस्ताव।
क्षत्रिय दिग्दर्शिका २०२३ का होगा विमोचन।
क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान मे विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन समारोह सह दशहरा सभा २०२३ का आयोजन २४ अक्टूबर २०२३ को स्काउट भवन बदायूँ में किया जायेगा।
इस बर्ष का समारोह क्षत्रिय महासभा के मार्गदर्शक रहें पूर्व विधायक स्व अवनीश कुमार सिंह “पप्पू भईया” को समर्पित रहेगा।
जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह एवम जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रमुख जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि समारोह में में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया”, निदेशक पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश डॉ ए के जादौन की उपस्थिति रहेगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन उसावा प्रियंका चौहान, डॉ वी पी सिंह सोलंकी की उपस्थिति रहेगी।
समारोह की अध्यक्षता क्षत्रिय सैनिक सभा के जिला अध्यक्ष सतेंद सिंह चौहान करेगे, समारोह में संगठन के मंडल व प्रदेश के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह ने बताया कि सर्व प्रथम यज्ञ संपन्न होगा तत्पश्चात शस्त्रों का पूजन किया जाएगा।
तदांतर अतिथिगण व उपस्थितजन महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगे।
समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों के साथ ही समाज के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले महानुभावो को सम्मानित किया जाएगा।
समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रस्ताव भी पारित किए जायेगे।
अतिथिगण द्वारा क्षत्रिय दिग्दर्शिका २०२३ का विमोचन भी किया जायेगा।