गांधी शास्त्री जयंती के एक दिन पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने दोनों महापुरुषों को समर्पित स्वच्छता अभियान चला कर जनजागरण किया।
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में एनसीसी 21 वीं बटालियन के द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आवास विकास कालोनी में जनजागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्लास्टिक उन्मूलन तथा स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर ” गांधी शास्त्री का है सन्देश, स्वच्छ बने भारत देश ” जैसे नारों से कालोनी वासियों को जागरुक किया तथा कॉलोनी के सभी नुक्कड़ चौराहों को झाड़ू लगा कर साफ किया।
वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाते हुए एनसीसी प्रभारी एवम प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि मनुष्य का स्वस्थ रहना स्वच्छता पर निर्भर है। गंदगी के कारण ही बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार के बुखार और संचारी रोग विकराल रूप धारण कर चुका है। एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा प्लास्टिक पर निर्भरता पर्यावरण असंतुलन के खतरे को बढ़ा रहा है। प्लास्टिक मुक्त जीवनचर्या को अपना कर स्वच्छ धरा बनाना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए।
इस अवसर संजीव कुमार शाक्य, शिवम पाल, पायल जादौन, सोनल राठौड़, प्रिया, आराध्या मिश्रा,अनन्या मिश्रा, आयुष प्रताप,सत्यम यादव, आशुतोष गौतम, कैलाश बघेल, शिवम दिवाकर, संजीव कुमार, सौरभ कुमार, सौरभ कुमार आदि सक्रिय ने भागीदारी की।