November 21, 2024

सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर आयोजित।

रिश्वत देकर कार्य कराने की प्रवृति त्यागे नागरिक।

प्रशिक्षित नागरिक कर सकेगे व्यवस्था की निगरानी।

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में २०३ वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन विकास खंड वजीरगंज की ग्राम पंचायत खुर्रमपुर भमोरी में संरक्षक एम एल गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।

सूचना कार्यकर्ता व विधिक सेवा शिविर में जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम व नियमावली, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज व्यवस्था की बारीकियां बताने के साथ ही लोकहित में प्रयोग के तरीक़े भी बताए गए। आज के सत्र में सुचना कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक कठिनाईयो का भी निवारण किया गया। साथ ही प्रत्येक माह में प्रत्येक सूचना कार्यकर्ता को चार सूचनाएं मांगने एवम लोकहित के विषयों पर चार शिकायते विभिन्न पोर्टल के माध्यम से किए जाने का लक्ष्य दिया गया।

 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि संगठन द्वारा निरंतर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को सुचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज व्यवस्था के साथ ही जनोपयोगी एप और पोर्टल व हेल्पलाइन के प्रयोग के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप नागरिकों में चेतना बढ़ी है। प्रशिक्षित नागरिक ही व्यवस्था की निगरानी करने में समर्थ हो सकेगे। नागरिक रिश्वत देकर कार्य कराने की प्रवृति का त्याग करे।

श्री राठोड़ ने कहा कि नागरिकों की समस्या का समाधान न करके शिकायत पत्र का निस्तारण कर दिया जाता है। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अधिकांश मामलों में शिकायत को झूठा बताने के साथ ही शिकायतकर्ता पर मिथ्या आरोप लगाने की प्रवृत्ति ने पूरे शिकायत निवारण तन्त्र को विफल कर दिया हैं। नागरिकों को विहित समयावधि में सेवा प्रदान न करके जनहित गारंटी कानून को निष्प्रभावी बना दिया गया है।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चन्द्, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह , तहसील समन्व्यक बदायूं रामलखन , प्रमोद कुमार , विनोद कुमार गुप्ता , शिवओम शर्मा , पुजारी लाल शर्मा , नन्हे यादव , धर्मपाल मौर्य , अवधेश उपाध्याय , कुवरपाल कश्यप , राहुल मिश्रा, जगदीश शरण, प्रमोद कुमार, ओमकार श्रीवास्तव, सत्यदेव शाक्य, प्रताप शाक्य, शिव नरेश शर्मा, श्योराज आर्य, रामू, अमर सिंह, रामकुमार, धनपाल, अमरपाल, रामौतार, लक्ष्मण गिरी, प्रेमपाल, धीरपाल, रामपाल, दीनानाथ , हरी नन्दन , जगराम , शिशपाल , भूपेन्द्र मौर्य , मलखान , पोथीराम आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *