JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार
पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु के शिक्षिकों को सम्मानित करेगा जन दृष्टि
भारतमाता की जय!
वन्दे मातरम् !!
इंकलाब जिंदाबाद !!!
आवश्यक सूचना
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे शिक्षक दिवस के अवसर पर ०५ सितंबर २०२३ को समय दोपहर ११:३० बजे शिवपुरम, बदायूं स्थित मुख्यालय पर दस ऐसे आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिनकी आयु पचहत्तर वर्ष से अधिक है।
सभी की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।
जय हिन्द !
रामगोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है ।।
।।शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।