एक देश एक चुनाव… की ओर भारत सरकार के बढ़ते कदम
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के पदाधिकारियों, सहयोगियो व कार्यकर्ताओ द्वारा बर्ष २०११ से निरन्तर एक देश , एक चुनाव, एक चुनाव आयोग और एक मतदाता सूची का विषय उठाया जा रहा है तथा अनेक मांग पत्र भी प्रेषित किए गए।
१५ अगस्त २०२३ को पचहत्तर दिन तक निरंतर पचहत्तर विषय उठाए जाने के संकल्प के अंतर्गत १६ अगस्त को
एक देश एक चुनाव……..का विषय उठाते हुए देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, गृह मंत्री एवम मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र प्रेषित किए गए।
व्यवस्था सुधार मिशन के सहयोगियों द्वारा उठाए गए एक और विषय पर कार्य करने के लिए भारत सरकार का आभार।।
जय हिन्द !!!
।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है ।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।